पटना 15 दिसम्बर 2025
सोमवार 15 दिसम्बर को उच्च शिक्षा विभाग में राजीव रौशन (भा.प्रा.से., 2010 बैच) ने सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग एन. के. अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत राजीव रौशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की। बैठक के दौरान नव-सृजित विभाग के गठन, उसकी संरचना, कार्यों एवं दायित्वों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत परिचर्चा की गई।

इस अवसर पर परामर्शी, शिक्षा विभाग बैद्यनाथ यादव; निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार; उप-निदेशक नसीम अहमद, दीपक कुमार एवं दिवेश चौधरी; उप-निदेशक (प्रशासन) रामानुज प्रसाद सिंह; विशेष कार्य पदाधिकारी विनीता तथा उप-निदेशक (जन-संपर्क) दिनेश कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
![]()
