नई दिल्ली 29 जनवरी 2026

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा बेतिया राज कचहरी मैदान, बेतिया में ‘विकसित भारत @ 2047’ विषय पर दिनांक 24 से 28 जनवरी, 2026 तक आयोजित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जन-जागरूकता अभियान का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।समापन समारोह की मुख्य अतिथि महापौर, बेतिया गरिमा देवी सिसकारिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से आम नागरिकों को केंद्र सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाए गए आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक बीमा, आईसीडीएस आदि के स्टॉलों के माध्यम से लोगों को ऑन-स्पॉट सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे वे सीधे लाभान्वित हुए।

सीबीसी, पटना के उप निदेशक लौकिक पारिख ने अपने संबोधन में आज के जागरूकता अभियान के मुख्य विषय VB-G RAM-G योजना (विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गारंटीशुदा रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिवस कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

पांच दिवसीय इस चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के दौरान प्रतिदिन क्विज प्रतियोगिता, परिचर्चा, संवाद कार्यक्रम, केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नाट्य मंचन तथा प्रसिद्ध जादूगर ए.के. सरकार द्वारा जादू के माध्यम से योजनाओं का रोचक प्रचार किया गया।

अभियान में भारतीय डाक विभाग, बेतिया द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से 150 बाल आधार, 50 सुकन्या समृद्धि खाते, 40 डाक बीमा सहित अनेक सेवाएं ऑन-स्पॉट प्रदान की गईं। वहीं, निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ लगभग 270 पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह समाचार संपादक, डीडी न्यूज, जावेद अंसारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार के डॉ. नीरज गुप्ता, सत्याग्रह फाउंडेशन के डॉ. एजाज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार अमानुल हक, विभागीय अधिकारी निशांत, लोक-सांस्कृतिक कलाकार, स्थानीय नागरिक एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.