मुंबई 3 जुलाई 2023
अमरनाथ की रिपोर्ट

टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले चर्चित अभिनेता कुशाल टंडन एक बार फिर अपने दर्शकों का दिल जीतनेको तैयार हैं। कुशाल टंडन पर एक बार फिर एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म ने भरोसा जताया है। बताते चले कि कुशाल टंडन छोटे पर्दे के बड़े और लोकप्रिय कलाकार हैं।

इससे पहले कुशल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘बेहद’ जैसे धमाकेदार लोकप्रिय शो का हिस्सा रहे हैं। इन धारावाहिको में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई थी। फैंस उनकी एक्टिंग को भी उनका काम बहुत पसंद आया और सभी ने उनकी अभिनय की हमेशा सराहना की। पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कुशाल टीवी पर वापसी के लिए तैयार है।
कुशाल टंडन राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता है । वह स्वर्गीय राजनेता लालजी टंडन के पोते हैं। कुशाल ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। हालाँकि पिछले पांच वर्षों से कुशल टीवी इंडस्ट्री से दूर थे लेकिन अब पूरे पांच साल बाद वह एक बार फिर छोटे पर्दे पर एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत निर्मित टेलीविजन धारावाहिक “बरसातें मौसम प्यार का” के जरिये टीवी इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स की अपकमिंग धारावाहिक”बरसातें मौसम प्यार का” में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि इस धारावाहिक में कुशाल टंडन ‘ रेयांश ‘ के किरदार में नजर आएंगे। धारावाहिक में उनकी कोस्टार ‘शिवांगी जोशी होंगी जो आ’राधना ‘की भूमिका में नजर आएँगी । बालाजी टेलीफिल्म्स का यह नया शो “बरसातें मौसम प्यार का” 10 जुलाई को लॉन्च हो रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इस सीरियल का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 08:00 किया जायेगा।
कुशाल टंडन ने एक मिडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में पांच साल बाद छोटे पर्दे पर कमबैक करने का कारण बताया। कुशाल टंडन ने कहा कि वह कम लेकिन क्वॉलिटी वर्क में यकीन रखते हैं। बेहद के बाद उन्होंन कुछ वेब सीरीज और जी 5 की एक मूवी की। इसके बाद अपने रेस्टोरेंट बिजनेस को देखने लगे।
पांच साल बाद एक लव स्टोरी से वापसी करने का कारण यही है कि ‘बेहद’ के बाद उन्हें ऐसी कोई लव स्टोरी वाली स्क्रिप्ट नहीं मिली, जो उन्हें अच्छी लगे। वह सिर्फ सास बहू ड्रामा के लिए कोई भी सीरियल नहीं करना चाहते। उन्होंने बताया कि एकता कपूर ने उनसे कहा था कि शो की कहानी खास उन्हें ध्यान में रखकर ही लिखी गई है। कुशाल आने वाले इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं और अपने फैंस को भी उन्होंने धन्यवाद दिया है की उन्हें इतना सारा प्यार देते रहते है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.