पटना, 14 जुलाई 2023

इंटरनेट कनेक्टिविटी, ज्ञान-साझाकरण और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक अनिवार्य उपकरण के रूप में उभरा है। इंटरनेट की परिवर्तनकारी भूमिका को अपनाने के लिए, दूरसंचार विभाग MYGOV के सहयोग से “भारत इंटरनेट उत्सव” मना रहा है।यह उत्सव 07जुलाई 2023 से 21अगस्त 2023 तक आयोजित की जाएगी।

इसमें नागरिक #BharatInternetUtsav के साथ किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर 2 मिनट तक अपने वीडियो साझा कर सकते हैं कि “इंटरनेट ने उनके जीवन को कैसे बदल दिया है”। सुलभ लिंक के साथ ड्राइव में अपलोड करें, और ड्राइव/सोशल मीडिया का वही लिंक MYGOV पर https://innovateindia.mygov.in/bharat-internet-utsav/ पर सबमिट किया जा सकता है।सर्वश्रेष्ठ वीडियो को 15,000 रुपये तक के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता MYGOV पर 07.07.2023 से 21.08.2023 तक आयोजित की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.