पटना , 21 जुलाई 2023

पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में पटना के युवाओं और कला प्रेमियों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान,पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिन्दी परिषद् के अध्यक्ष और भारत सरकार हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान अपने आप में अनूठा है और प्रशंसनीय है। अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और हम सब को इस बात का एहसास रहना चाहिए। घर साफ हो और गलियां गंदी, तो फिर यह हम सब के लिए शर्मिंदगी की बात है।

पटना नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान हम सब को प्रेरित कर रहा है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा अहम है। स्वच्छ और स्वस्थ भारत हम सब की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकारी संस्थानों के साथ-साथ हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा। स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि पटना से जितने अधिक लोग स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे, स्वच्छता रैंकिंग में पटना का स्थान उतना ऊंचा रहेगा। उन्होंने कहा कि सिटीजन फीडबैक भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। नौ आसान सवालों का उत्तर देकर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेना है और पटना शहर को नंबर वन बनाना है। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

श्वेता कुमारी, रंजन चौधरी, श्रेया कुमारी, अतुल पांडे, शिवानी राज, पल्लवी चौधरी, सुप्रिया, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, जयप्रकाश, शुभम ने प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा प्रमाण पत्र एवं इनाम दिया गया। स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा मेरा पटना मेरी जवाबदेही विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अमन राज ने प्रथम पुरस्कार,पल्लवी चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार और सोनाली कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.