लखीसराय /पटना, 26 जुलाई, 2023

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी),पटना एवं मुंगेर द्वारा लखीसराय के कनीराम खेतान उच्च विद्यालय, मैदान में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव, 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन कार्यक्रम के दिन बड़ी संख्या में लोग फोटो प्रदर्शनी देखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे।

कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि डाँ0 प्रवीण कुमार सिन्हा, आईएमए,अध्यक्ष, लखीसराय एवं अशोक धाम,ट्रस्टी, लखीसराय शंकर प्रसाद, पोस्ट मास्टर, लखीसराय नथुनी सिंह, सीआरपीएफ,215 बटालियन, जमुई अरूण कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, नया बाजार, लखीसराय उपस्थित हुए।

आज के मुख्य अतिथि डाँ0 प्रवीण कुमार सिन्हा, आईएमए,अध्यक्ष लखीसराय एवं अशोक धाम ट्रस्टी,लखीसराय द्वारा कहा गया, कि मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार से आग्रह करता हुॅ।कि इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक हो। श्री शंकर प्रसाद, पोस्ट मास्टर, लखीसराय द्वारा पोस्ट ऑफिस में भारत सरकार की योजनओं को उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दिए।

कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी रोशन कुमार, रंजीत कुमार,करण कुमार और अंकित कुमार केआरके,उच्च विद्यालय, लखीसराय रूपा कुमारी, मध्य विद्यालय, नया बाजार, लखीसराय को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम के तीसरे दिन भी सीआरपीएफ के 215 बटालियन, जमुई के द्वारा मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुफ्त जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना जांच करवाया। जांच के बाद लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई।

कार्यक्रम स्थल पर आज विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा गीत, संगीत और नाटक का मंचन किया गया। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द उठाया। इसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागीयों को मौके पर विभाग के अघिकारियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सीबीसी,पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री नवल किशोर झा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, मुंगेर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने किया। विभाग के आदर्श कुमार, सुरेंद्र चौधरी, अशोक कुमार, राजू कुमार और संतोष यादव मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.