पटना/मधुबनी,7 नवंबर 2022

मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर महंत परिसर स्थित राम जानकी मंदिर से माँ सीता की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी की खबर आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर से माता सीता की अष्टधातु की मूर्ति सहित चार मूर्तियों के मुकुट चुरा लिए ,घटना रविवार रात की बताई जा रही है।

Breaking news headline template. Flat logo template.Breaking News template title for screen TV channel. Flat vector illustration EPS10.

जानकारों का कहना है किसैकड़ों वर्ष पुरानीइस मूर्ति और चोरी गए चंडी के मुकुट की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है। मंदिर प्रशासन ने स्थानीय थाना में मूर्ति चोरी की घटना की लिखित शिकायत की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। मंदिर में हुए चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ,उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चोर जिले के कई मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं। पिछले महीने 27 और 28 अक्टूबर की रात भी शहर के बड़ा बाजार स्थित चंद्र शाह मंदिर से 125 वर्ष पुरानी लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति चोरी हो गई थी। इनके अलावा भी पिछले कुछ वर्षों में जिले में स्थित कई मंदिरों से देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियों की चोरी की घटना घाट चुकी है।ल्स्थनीय लोगो ने प्रशासन से चोरी हुई मूर्ति को जल्द से जल्द बरामद करने और इस चोरी की घटना में शामिल चोरो के गिरोह को पकड़ने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.