पटना 05 नवंबर 2023
पोलो मैदान में लगाए गए खादी मेला सह उद्यमी बाजार में दरभंगा के जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों को बताया गया कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नई इकाई स्थापित करने के लिए अथवा पुरानी इकाई का अपग्रेडेशन करने के लिए सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत बैंकों से वित्तीय सहायता ली जा सकती है.।
इस योजना के तहत लिए गए ऋण पर भारत सरकार की ओर से 35% तक सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। सब्सिडी की सीमा 10 लाख रुपए तक है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नवल किशोर पासवान ने बताया कि मखाना मशरूम फल आदि का प्रसंस्करण करने के लिए इच्छुक उद्यमी इस योजना के तहत आवेदन दे सकते हैं। बिहार के उद्यमियों के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है और हजारों देवियों ने इस योजना के तहत ऋण प्राप्त किया है और अपना खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाया है। परियोजना प्रबंधक सुरुचि कुमारी ने बताया कि सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए बिहार राज्य को प्रधानमंत्री से पुरस्कृत भी किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के दरभंगा मधुबनी मुजफ्फरपुर सहरसा सुपौल जैसे जिलों में इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करके खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने और उसका विस्तार करने का अच्छा स्कोप है। कार्यक्रम में उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश कुमार,अनिल कुमार, अमित कुमार, जिला रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार, कृष्णा पासवान, शेखर सुमन,रवि कुमार और हरेंद्र कुमार ने भी भाग लिया और उद्यमियों का मार्गदर्शन किया।