पटना 20 नवंबर 2024

बुधवार को ऊर्जा स्टेडिएम सभागार, पटना में मिशन उन्नयन के तहत एक ऐतिहासिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने मिशन उन्नयन कार्यक्रम की शुरुआत कर नर्सिंग व्यवस्था को और पेशेवर बनाया है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय पार्ट – 2 के तहत ही नर्सिंग क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लक्ष्य का परिणाम है मिशन उन्नयन कार्यक्रम है। जो हमें विश्वस्तरीय नर्सिंग सेवा बहाल करने के लिए प्रेरित करता है। आज का यह आयोजन बिहार में नर्सिंग शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मिशन उन्नयन, ब्रांड बिहार स्थापित करने की बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी दृष्टि को दर्शाता है।

श्री पांडेय ने कहा कि दुनिया की अधिकतर बड़े देशों में 10 प्रतिशत नर्स दूसरे देशों से आती हैं और उनकी सेवाएं ली जाती हैं। इनमें सभी बड़े देश चाहे वो अमेरिका हो, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन या अन्य देश हों वहां सबसे ज्यादा डिमांड भारतीय नर्सों की होती है। इसका कारण है हमारी भारतीय नारियां भावुक होती हैं, सम्मान देनेवाली होती हैं और उनमें सेवा- भाव होता है। बिहार की नर्सों को भी उन 10 प्रतिशत नर्सों में शामिल होना चाहिए और ऐसा करने के लिए हमें मेहनत करना होगा और राज्य में चल रहे नर्सिंग कॉलेजों को राष्ट्रीय औऱ अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक बनाना होगा। राज्य में नर्सिंग सेवा को विकसित करने की जरुरत है। जिसके लिए हम गुजरात के अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक शाखा को भी बिहार में लेकर आ रहे हैं।

श्री पांडेय ने विश्व स्तरीय नर्सिंग के लिए ब्रांड बिहार का भव्य शुभारंभ करते हुए मेंटोर-मेंटी कार्यक्रम के लिए तैयार दिशा- निर्देशों की पुस्तक का भी विमोचन भी किया। साथ ही ई-लाईब्रेरी सुविधा भी शुभारंभ हुई।

इस अवसर पर विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हमें वैसे टॉप नर्सिंग संस्थान जिनके बच्चों का प्लेसमेंट देश के बाहर हो उन संस्थानों को सम्मानित करने की भी जरुरत है। आईजीआईएमएस नर्सिंग कॉलेज और कुर्जी होली फैमिली अस्पताल नर्सिंग कॉलेज सहित राज्य के 12 नर्सिंग संस्थानों को बेहतर नर्सिंग सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा, सचिव संजय सिंह, अपर सचिव डॉ. आदित्य प्रकाश सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य पदाधिकारी मौजुद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.