नई दिल्ली 17 जनवरी 2024

केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल’ ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी लांच करने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल’ ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी यानि डी 2 एम टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूजर बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे।

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक ब्रॉडकास्टिंग कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही देश के 19 शहरों में डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी(D2M Technology) का ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल डी2एम टेक्नोलॉजी का ट्रायल करने के लिए बेंगलुरु, कर्तव्य पथ और नोएडा में पायलट प्रोजेक्ट चलाए गए थे। आगे उन्होंने बताया कि देश में 80 करोड़ स्मार्टफोन हैं और यूजर्स तक पहुंच वाली 69 प्रतिशत कॉन्टेंट वीडियो फॉर्मेट में है। वीडियो के भारी उपयोग के कारण मोबाइल नेटवर्क में रुकावट आती है। जिससे वह रुक-रुककर चलने लगता है। इस नए टेक्नोलॉजी के आने से ये समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो ट्रैफिक का 25-30 प्रतिशत डी2एम में ट्रांसफर होने से 5जी नेटवर्क की रुकावट कम हो जाएगी। जिससे देश में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इस उभरती टेक्नोलॉजी के लिए 470-582 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम आरक्षित करने पर जोर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि देश के 28 करोड़ घरों में से केवल 19 करोड़ के पास टेलीविजन सेट हैं। डी2एम तकनीक देश भर में लगभग 8-9 करोड़ ‘टीवी डार्क’ घरों तक पहुंचने में मदद करेगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार डी2एम ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी को सांख्य लैब्स और आईआईटी कानपुर द्वारा डेवलप किया गया है। यह एफएम रेडियो के जैसे ही काम करती है। यह वीडियो, ऑडियो और डेटा सिग्नल को सीधे मोबाइल और स्मार्ट उपकरणों पर प्रसारित करने के लिए टेरेस्ट्रियल टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक ब्रॉडकास्टर द्वारा सुझाए गए स्पेक्ट्रम का उपयोग करती है।

मिलरही जानकारी के अनुसार इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से बिना किसी एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफ़ोन पर मल्टीमीडिया कॉन्टेंट ट्रांसमिट किया जा सकता है। D2M का उपयोग करके नेटवर्क बैंडविड्थ पर दबाव डाले बिना सीधे यूजर्स के मोबाइल फोन पर जानकारी पहुंचाई जा सकती है। इसका उपयोग एमरजेंसी अलर्ट जारी करने और डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए मदद करने के लिए किया जा सकता है।
संचार मंत्रालय ने डी2एम टेक्नोलॉजी के फीचर्स के बारे में एक लेटर जारी किया है, जिसके मुताबिक, यह मोबाइल- सेंट्रिक एंड सीमलेस कॉन्टेंट डिलिवरी, हाइब्रिड ब्रॉडकास्ट, रीयल टाइम एंड ऑन-डिमांड कॉन्टेंट और इंटरैक्टिव सर्विस देने का काम करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.