पटना-06 फरवरी, 2024

भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, अरुणाचल भवन, पटना स्थित सभागार में अप. 3.00 बजे रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूँ अधिप्राप्ति संबंधी विशेष जानकारी प्रदान करने तथा इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्थानीय प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे अमित भूषण, महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) संबोधित किये ।

इस संवाददाता सम्मेलन में भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक द्वारा आगामी रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ खरीद हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम आगामी रबी विपणन वर्ष   2024-25 में गेहूँ खरीद हेतु बिहार के सभी 38 राजस्व जिलों में लगभग 150 खरीद केंद्र खोल रही है, गेहूँ खरीद का कार्य 15 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक जारी रहेगा । 

रबी विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान 5500 खरीद केन्द्रों के माध्यम से बिहार में 5.00 लाख टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा गया है । इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 74 केंद्र नैफेड, 62 केंद्र एन.सी.सी.एफ  तथा 150 केंद्र भारतीय खाद्य निगम खोलेगी और 5000 केंद्र राज्य का सहकारिता विभाग अपने विभिन्न पैक्स तथा व्यापार मंडल के माध्यम से खोलेंगे । रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 150 रूपये अधिक है । किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके बैंक खाते में 48 घंटे के अन्दर कर दिया जायेगा।

किसानों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्तर पर निरंतर किसान सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, अब तक 80 किसान सभायें आयोजित की जा चुकी है, मुनादी करवाई जा रही है तथा घर घर तक जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । इस क्रम में विभिन्न समाचार पत्रों, रेडियो, टेलीविजन तथा सोशल मिडिया (क्षेत्रीय कार्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ बिहार क्षेत्र के अधीन सभी 12 मंडल कार्यालयों के ट्वीटर हेण्डल और फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट) के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है ।

भारतीय खाद्य निगम सभी किसान भाइयों से अपील करती है कि वे अपना पंजीकरण कृषि विभाग के डी बी टी पोर्टल पर अवश्य करवाएं तथा ई-पैक्स पोर्टल पर गेहूँ बेचने हेतु आवेदन अवश्य करें ।

किसान भाइयों को पंजीकरण में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वे बिहार राज्य खाद्य विभाग की हेल्पलाइन 18003456194 अथवा सहकारिता विभाग की हेल्पलाइन पर निःशुल्क संपर्क कर सकते हैं । पंजीकरण की प्रक्रिया बिलकुल सरल बनाई गई है, गेहूँ की खरीद एवं समर्थन मूल्य का भुगतान बिना किसी कटौती के सीधे किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम 48 घंटे की अवधि में की जाएगी । 

बिहार में अनाजों की खरीद विकेंदिकृत प्रणाली के तहत राज्य सरकार द्वारा संपन्न किया जाता है लेकिन इस बार खरीद को बढ़ाने तथा अधिकतम किसान भाइयों को समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान करने के लिए केन्द्रीय खरीद एजेंसियां जैसे नैफेड, NCCF एवं भा.खा.नि. को भी गेहूँ खरीद करने हेतु भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है ।

बिहार में लगभग 25 लाख हेक्टेयर में गेहूँ की बुवाई की जाती है तथा इस वर्ष  84.16 लाख टन गेहूँ उत्पादन होने का अनुमान है । गेहूँ की उत्पादकता को देखते हुए अधिक उत्पादन करने वाले जिलों जैसे  रोहतास, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, सारण, नालंदा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, गोपालगंज, औरंगाबाद, बेगुसराय, पटना, दरभंगा ईत्यादि जिलों में अधिक केंद्र स्थापित किये गए हैं ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed