पटना 16 अप्रैल 2024
भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के अधीन सभी 12 मंडल कार्यालयों द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में गेहूँ खरीद प्रारंभ हो चुकी है । भारतीय खाद्य निगम के कुल 150 गेहूँ खरीद केंद्र प्रभावी रूप से सक्रीय है तथा अब तक 20,000 क्विंटल गेहूँ की खरीद हो चुकी है |
भारतीय खाद्य निगम द्वारा पहले से तय समय पर त्वरित भुगतान को देखते हुए किसानों का सरकारी खरीद के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है । गैर रैयत किसानों के द्वारा 50 क्विंटल तक गेहूँ बिक्री के लिए मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है एवं ऐसे किसानों का पंजीकरण खरीद केंद्र के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है ।
भारतीय खाद्य निगम के साथ साथ सहकारिता विभाग एवं नाफेड ने भी बिहार में गेहूँ खरीद प्रारंभ कर दिया है ।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा उपज का भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य रू.2275/- प्रति क्विंटल की दर से करना है तथा किसी भी दशा में 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है | किसान भाइयों से अनुरोध है कि नजदीकी खरीद केंद्र पर गेंहू बेचने के लिए अपना पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल पर करवाएं तथा सहकारिता विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें । सहायता के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
बिहार राज्य में 5000 से अधिक केंद्र कार्यरत है जिनपर पैक्स, व्यापार मंडल, नैफेड, एन सी सी ऍफ़ तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जा रही है और खरीद से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन माध्यम से ही की जा रही है | किसानों से अनुरोध है कि अपनी उपज का पूरा भुगतान बिना किसी कटौती के तुरंत अपने बैंक खाते में पाए और सही वजन के साथ पूर्ण रूप से पारदर्शी गेंहू खरीद केन्द्रों पर अपना गेंहू बेचकर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें |
मुख्य बिंदु :-
- भारतीय खाद्य निगम के द्वारा सभी 38 जिलों में हुई गेंहू की खरीद, सभी 150 खरीद केंद्र सक्रीयरूप से कार्यरत |
- ऍफ़ सी आई के खरीद केन्द्रों पर गेंहू विक्रय हेतु किसानों का निशुल्क आवेदन |
- राज्य में गेंहू की खरीद हुई बीस हजार क्विंटल पार जबकि गत वर्ष में पहली खरीद 18 अप्रेल तक थी शून्य |
- अब तक 525 किसानों को हुआ समर्थन मूल्य रू. 2275/- प्रति क्विंटल की दर से भुगतान |
- भारतीय खाद्य निगम द्वारा त्वरित भुगतान से किसानों में उत्साह , समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने हेतु अब तक 16000 किसानों द्वारा हुआ आवेदन |
- 50 क्विंटल तक की खरीद हेतु गैर रैयत किसानों का मौके पर ही तुरंत पंजीकरण , जमीन के विवरण की अनिवार्यता हुई समाप्त |
- 6 लाख टन गेंहू खरीद के लक्ष्य प्राप्ति हेतु भारतीय खाद्य निगम के साथ साथ अन्य खरीद एजेंसियां भी हुई सक्रीय |