पटना 29 अप्रैल 2024

बिहार के सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,माता पूर्व सीएम राबड़ी देवी,बहन मीसा भारती,भाई पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद और महागठबंधन के तमाम बड़े नेता गण भी साथ मौजूद थे। नामांकन के बाद छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए रोहिणी आचार्या ने एनडीए के नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सभा में उपस्थित समर्थको और क्षेत्र की जनता कहा कि आप अपनी बेटी पर विश्वास करें और पूरा सहयोग करें। जीतने के बाद आपको गर्व होगा कि आपने मुझे जिताया, सारण जिला उदाहरण बनकर सामने आएगा।आगे उन्होंने कहा कि छपरा में जो भी विकास हुआ वह लालू जी ने और तेजस्वी यादव ने किया है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए रोहिणी को जिताने की अपील की। वहीं तेजस्वी यादव ने आरजेडी के मेनिफेस्टो को पूरी तरह लागू करने का वादा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में 5 लाख नौकरी देने का काम किया है।आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में विपक्ष की सरकार बनी तो सबको नौकरी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलेगी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भोजपुरी में लोगों संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से रोहिणी ने पिता को जीवन दान दिया. उसी तरह वह सारण की जनता की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि मेरा और रोहिणी का ही ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है। परिवार के सभी लोगों का ब्लड अलग ग्रुप का है। रोहिणी ने आगे आकर किडनी दान करने का फैसला लिया। रोहिणी ने जिस तरह का समर्पण किया वो सबके लिए करेगी।इस दौरान नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी पलट गए पर मैं हमेशा सम्मान करता हूँ। उन्होंने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी का मतलब बड़का झुठा पार्टी, जो झूठ का पहाड़ा बनाया गया है उसे ध्वस्त करने का काम बिहार करेगा।उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के संविधान को खत्म करना चाहती है। लेकिन किसी की ताकत नहीं की देश के संविधान को खत्म कर दे। सारण में एक बार फिर लालटेन जलने का काम करेगा। सभी जुड़कर एक साथ वोट करेगा तो हर बूथ पर लालटेन जलेगा।उन्होंने कहा कि सारण में महागठबंधन की जीत पक्की है , एनडीए के वर्तमान संसद और प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी पहले ही हार मान चुके हैं ,वे खुद मान रहे है कि वो सक्षम उम्मीदवार नहीं हैं। रूढ़ी खुद कह रहे हैं कि लोग पीएम को देखकर वोट करेंगे।

वहीं इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि मौजूदा लड़ाई आजादी की लड़ाई की तरह है। आज हमारा संविधान खतरे में आ गया है। बीजेपी कभी भी सांसदों की खरीद लेती है। बीजेपी कभी भी किसी सरकार को गिरा देती है। ये लोकतंत्र नहीं जानता का अपमान है। अगली पीढ़ी के लिए संविधान को बचाना जरूरी है। 2020 मे अगर हम साथ नहीं देते तो नीतीश सरकार नहीं बनती. पर मल्लाह के बेटे के साथ अन्याय किया गया। रोहिणी आचार्य को जिताने के लिए एक-एक वोट दें ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed