बिहार शरीफ,08 मई 2024

इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी डॉक्टर संदीप सौरभ के द्वारा बिहार शरीफ स्तिथ इंडिया गठबंधन चुनावी कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. संदीप सौरव ने मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा देश का संविधान- लोकतंत्र और आरक्षण को खत्म करने में लगी है। नालंदा की जनता इस षड्यंत्र को समझ चुकी है। इसलिए यहां आम जनमानस में भाजपा गठबंधन के खिलाफ जबरदस्त रोष है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए उम्मदीवार पंद्रह साल के कार्यकाल पर जनता के सवालों पर जवाब देने के बजाए अनर्गल बयानबाजी में लगे है। वे जनता के सवालों के कटघरे में है।

मोदी सरकार के दस साल में भारत बेरोजगारों और कॉरपोरेट लूट का देश बना दिया गया है। महंगाई से जनमानस त्रस्त है। इसलिए इण्डिया गठबन्धन ने नौकरी – रोजगार, पढ़ाई, सिंचाई, दवाई आदि को केंद्रीय मुद्दा बनाया है। 30 लाख खाली पड़े पदों पर नौकरी देने, प्रति वर्ष सभी महिलाओं को एक- एक लाख रुपए की सहायता, प्रति परिवार 200 यूनिट बिजली फ्री इत्यादि मुद्दों पर इंडिया गठबन्धन चुनाव लड़ रही है। जिसका अपार जनसमर्थन मिल रहा है। नालंदा के स्थानीय मुद्दों के साथ जनोन्मुखी विकाश के लिए हम संकल्पित है।
नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में नालंदा के छात्र- छात्राओं को नामांकन एवम् भर्तियों में स्थानीय लोगों की प्राथमिकता।
हरनौत से रजौली तक इंडस्ट्रियल हब के लिए विशेष कार्ययोजना।
पूर्व में अथवा वर्तमान में किसानों के जमीन अधिग्रहण का नोएडा के तर्ज पर मुआवजा का भुगतान
कृषि आधारित उद्योगों का विस्तृत नेटवर्क तैयार करना।
दलित_गरीबों के लिए विशेष आवास योजना चलाना- सभी वृद्धों,विकलांगों और विधवाओं के लिए न्यूनतम 3000 रुपए का मासिक पेंशन।
राजगीर,पावापुरी, काकोलत और नालंदा प्राचीन विश्वविद्यालय को विशेष पर्यटन उद्योग के रूप में पर्यावरण संतुलन के साथ विकसित करना।
प्रखंडों में सब्जी मंडी बनाने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा हुई थी। लेकीन धरातल पर कही नहीं दिख रहा है। इसको लागू करवाना हमारी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने जिले के महिलाओं , किसान -मजदूरों, छात्र- युवाओं से आग्रह किया कि नामांकन सभा में शामिल होकर आशीर्वाद देने का आग्रह किया।प्रेस कांफ्रेंस में नवनिर्वाचित माले एमएलसी शशि यादव, भाकपा माले जिला सचिव सुरेंद्र राम भी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.