वाल्मीकिनगर,10 मई 2024
भारत नेपाल सीमा पर के वाल्मीकि नगर स्थित एसएसबी के कोलेश्वर सीमा चौकी के अंतर्गत शुक्रवार को एसएसबी ने क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया के उप महानिरीक्षक एस सुब्रमण्यम के द्वारा परम पवित्र गंडक नदी में स्वचालित नाव का विधिवत पूजन करके उद्घाटन किया गया।
इस उद्घाटन में एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री प्रकाश , द्वितीय कमान अधिकारी अश्वनी कुमार,उप कमांडेंट उमा शंकर नाशना,निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल शामिल रहे। पूजन विधि पंडित नितेश कुमार के द्वारा संपन्न किया गया तथा नाव का संचालन मुख्य आरक्षी पुरन चन्द नायक के द्वारा किया गया। इसके साथ इस नाव में सभी अधिकारियों के द्वारा गंडक नदी के भारतीय क्षेत्र में भ्रमण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य रीभर लाइन पेट्रोलिंग से संबंधित था। इस का भविष्य में भी रीभर लाइन पेट्रोलिंग और आकस्मिक घटना होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल करना है। इस मौके पर कोलेश्वर में मौजूद पंडित और एसएसबी के सभी जवान उपस्थित थे।