बाढ़,10 मई 2024
शुक्रवार को आयुक्त पटना प्रमंडल पटना एवम जोनल आई जी पटना प्रक्षेत्र पटना के द्वारा संयुक्त रूप से 28 मुंगेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले पटना जिले के 178 मोकामा विधान सभा एवम 179 बाढ़ विधान सभा के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया l 178 मोकामा विधान सभा के लिए श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोकामा में बनाए गए .
डिस्पैच सेंटर और 179 बाढ़ विधान सभा के लिए अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय बाढ़ में बनाए गए डिस्पैच्ड सेंटर पर भ्रमण कर दोनो विधान सभा के डी स्पैच्ड सेंटर पर सभी मतदान कार्मिकों के लिए सिटिंग प्लान, पार्टी डिस्पैच, पार्टी मिलान, पार्टी को सामग्री तथा ई वी एम हस्तगत कराने के लिए बनाए गए काउंटर एवम मतदान दल, पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग किये जाने तथा मतदान कार्मिकों के लिए मतदान केंद्र पर जाने हेतु वाहन की व्यवस्था इत्यादि बिंदुओ पर समीक्षा किया गया। साथ हीं दोनो डिस्पैच सेंटर पर मतदान कार्मिकों के लिए भोजन, पेयजल हेतु पानी इत्यादि का भी समीक्षा किया गया। इसके अतिरिक्त 178 मोकामा विधान सभा तथा 179 बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।