बेतिया,11 मई 2024

बेतिया रेलवे स्टेशन पर अपने गले में QR CODE की तख्ती और TAB लेकर चलने वाला डिजिटल भिखारी राजू अब लोगों से पैसे लेने नहीं आएगा. स्टेशन पर भीख मांगने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई है।

डॉक्टरों ने बताया कि राजू को हार्ट अटैक आया था। दरअसल डिजिटल भिखारी राजू की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी।इसके बाद उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। अस्पताल पहुंचे उसके परिजन ने बताया कि उन्हें लोगों से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. राजू पीएम मोदी के डिजिटल से काफी खुश था और उन्हीं से प्रभावित होकर इस तरह से भीख मांगने का तरीका अपनाया।वहीं वह खुद को लालू यादव का बड़ा फैन भी बताता था। एक वक्त था जब वह लालू यादव की नकल भी करता था और आसपास जहां भी लालू यादव का कार्यक्रम होता था, राजू वहां पहुंच जाता था।लालू यादव ने उसके लिए दो वक्त के खाने का भी रेलवे में पास बनवाया था,जिससे उसे दिक्कत नहीं होती थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.