रजौली ,नवादा,12 मई 2024

रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत अंतर्गत तारगीर गांव में रंगदारी की मांग को लेकर लेंगुरा पंचायत के सरपंच रिंकू देवी एवं पति संजय चौधरी के साथ दो बेटा व एक बेटी को जख्मी कर दिया गया.इसको लेकर महिला सरपंच रिंकू देवी ने रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.महिला ने बताया है कि रविवार की सुबह 7 बजे अपने घर में खाना बना रही थी.तभी अचानक गांव के सूरज राजवंशी व विक्रम राजवंशी पिता लालू राजवंशी, कल्लु राजवंशी, गुलशन राजवंशी, मुकेश राजवंशी, लालो राजवंशी पिता द्वारका राजवंशी एवं द्वारिका राजवंशी उर्फ सरजू राजवंशी पिता अमृत राजवंशी हरवे हथियार के साथ घर में घुस आए और रंगदारी की मांग की.

उक्त लोगों ने कहा कि तुम लोगों के द्वारा सरकारी कार्य कराते हो जिसके कारण पहले 50000 रूपये दो और सरकारी कार्य को करो.मना करने पर वे लोग गाली गलौज करते हुए मेरे पति संजय राजवंशी के साथ मारपीट करने लगे. हल्ला सुनकर जब मैं बचाने आई तो वे लोग मुझ पर भी हमला कर दिए.साथ ही साथ मेरे दो बेटे सनी कुमार एवं अंकित कुमार के साथ बेटी सुगंधा कुमारी को भी बुरी तरह से मारपीट कर राहुल वहां कर दिया.और सभी लोगों को मरा हुआ समझकर करीब पहने हुए जेवरात एवं 2000 रुपये नगदी लूटकर चलते गए. घायल अवस्था में गांव के लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सक डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया. इधर दूसरे पक्ष के द्वारा भी रजौली थाने में आवेदन दिया गया है. दूसरे पक्ष के लोगों तीन लोग घायल हुए हैं. इन सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. वैसे दोनों पक्ष आपस में गोतिया है. आवेदन मिलने के उपरांत मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed