नगरनौसा,13 मई 2024

नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के प्रेमन विगहा ग्राम में कई महीना से चापाकल खराब है जिसके चलते गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है । गांव में मात्र एक चापाकल है जो कई महीने से ख़राब है।

भीषण गर्मी में में चापाकल ख़राब हो जाने से गांव में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है ।ग्रामीण रवींद्र सिंह ने बताया कि करीब एक महीना पहले चापाकाल बनाने के लिए 3 लोग आए थे ।जिन्होंने बताया कि अंदर से पंप निकालना होगा । जिसके बाद चापाकाल का हेड खोलकर छोड़ दिया गया है। मिस्त्री यह कहकर वापस लौट गया कि तीन चार दिन में आकर चापाकाल बना दूंगा लेकिन कई दिन बीत जाने के बाबजूद आज तक  चापाकाल मिस्त्री  का कोई अत पता नही है । इससे ग्रामीणों में नाराजगी है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.