केवटी,13 मई 2024
प्रखंड के बरिऔल गांव निवासी व शिक्षक प्रशांत कुमार झा तथा सोनी कुमारी झा का एक मात्र पुत्र अविचल झा ने सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव सहित प्रखंड का नाम रौशन किया है। उसके इस सफलता पर दादा पवन कुमार झा एवं दादी सुचिता देवी सहित परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
दादा एवं दादी ने अविचल को मिठाई खिलाकर आशिर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अविचल अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए आगे चलकर डाॅक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है। उसने अपने सफलता एवं मार्गदर्शन का श्रेय अपने प्रारंभिक गुरु श्री गोविन्द जी को दिया है। इसके साथ हीं अपने माता-पिता का आशीर्वाद व कुशल नेतृत्व बताया है। इस दौरान अच्छे अंक प्राप्त होने पर बधाई के लिए प्रशंसको एवं ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है।अविचल दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में पढता है।