हिलसा ,नालंदा13 मई 2024

पहले मतदान फिर जलपान के नारे से गाँव की गलियाँ गूंज उठीं . मौक़ा था स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान का . वोट की क़ीमत जानें बिना किसी भी देश का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है इसलिए अपने मत के अधिकार को समझें और एक जून को बूथ पर जाकर ईवीएम पर बटन दबाएँ . साथ ही देश के लोकतंत्र को भी मज़बूत बनाएँ . मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जीविका संगठन के साथ साथ सभी नागरिकों को आगे आने की ज़रूरत है .

उक्त बातें ज़िले के स्वीप आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सोमवार कोज़ुनियार गाँव में चुनावी चर्चा सह संकल्प कार्यक्रम का विधिवत संचालन करते हुए व्यक्त की . पूजा कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों एवं मतदाताओं से कहा कि आने वाले एक जून को नालंदा में चुनाव होना है . आप लोग जात पाँत , लोभ लालच से दूर रहकर स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करें ताकि बाद में पाँच साल तक पछताना न पड़े . हर एक मतदाता का वोट क़ीमती है इसलिए एक भी वोट बेकार न जाने पाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा . लोगों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया बताया गया तथा पर्चा, पोस्टर के माध्यम से भी जागरुक किया गया . स्वीप गतिविधि के तहत उपस्थित जीविका दीदियों तथा अन्य कई महिला – पुरुषों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी सशक्त भूमिका तय करने का संकल्प लिया .इस दौरान गलियों में जागरुकता रैली भी निकाली गयी .

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed