पटना 14 मई 2024
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार के पूर्वउपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की ।अपने शोक संदेश में डॉ सिंह ने कहा कि सुशील मोदी की बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे जब तक रहे भाजपा के लिए एक स्तंभ का काम किया. वे गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे उनके निधन से मुझे दुःख हुआ है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी के राजनितिक सफ़र को याद करते हुए कहा कि वे बिहार की राजनीति में कई महतवपूर्ण पदों पर रहे. बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता रहे और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया. उन्होंने कहा कि 2004 में जब वे पहली बार लोकसभा के सदस्य बने तो सुशील मोदी भी लोकसभा में भाजपा के सांसद बने. बाद में जब वे राज्य सभा सदस्य बने तो मोदी जी भी राज्य सभा के सांसद बने और एक बार फिर साथ काम करने का मौका मिला. इसलिए काफी नजदीक से उनके कामकाज के तौर तरीके और राजनीति के अंदाज को परखने का अवसर मिला. मोदीजी एक जुझारू किस्म के राजनीतिज्ञ थे बिहार की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी ।
कांग्रेस के नेता एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने भी सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे एक मूर्धन्य राजनीतिज्ञ थे. राजनीति की उनकी अपनी शैली थी और युवा राजनीतिज्ञ को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, प्रेम चन्द्र मिश्र, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, सुबोध कुमार, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल ने भी सुशील मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.