बगहा,14 मई 2024

प्रखंड बगहा एक अंतर्गत परसा बनचहरी पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर रोषपूर्वक प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रही किरण देवी,दुखनी देवी,मीरा देवी सहित दर्जनों स्वच्छता कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा के उन लोगों का 12 माह से मानदेय नहीं मिला है ना विभाग द्वारा किसी तरह का कागजात दिया गया। जिसको लेकर उन सभी के द्वारा पंचायत सचिव से वार्ता की गई। लेकिन उनके द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे हम सभी को परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया है कि उनके वेतन भुगतान अभिलंब कराने की कृपा प्रदान किया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक प्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत उचित पहल कराई जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.