पटना 15 मई 2024
क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) संजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम, पंचदीप भवन, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में ‘स्वच्छता पखवाडा समापन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, पंचदीप भवन, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में सम्विदा पर पदस्थ सभी 11 स्वच्छताकर्मियों को क्षेत्रीय निदेशक द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओ ने स्वच्छता के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) संजय कुमार ने स्वच्छता सम्बंधी कई महत्वपूर्ण सलाह दिये.
इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार केसरी, राज्य चिकित्सा अधिकारी, श्री केशव कुमार झा, उप निदेशक (प्रशासन), डॉ. तनुजा कुमारी, चिकित्सा निर्देशी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, डॉ. रजनी रवि, सतर्कता चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अजीत कुमार शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा), जयंत कुमार, सहायक निदेशक, अनिल कुमार, सहायक निदेशक, दिलीप कांत रंजन, सहायक निदेशक सह सदस्य सचिव, कर्मचारी राज्य बीमा निगम भी मौजूद थे . इन सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. समारोह का मंच संचालन अनिल कुमार, निजी सचिव द्वारा किया गया. अंत में सदस्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक समाप्त हुई.