केवटी,15 मई 2024


केवटी। प्रखंड के बरही पंचायत के बरही गांव में बुधवार को कम प्रतिशत मतदान बूथ सं0 275, 276, 277, 278 की मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के महत्वों बारे में जानकारी दिया और अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक एवं सशक्त किया गया ।

बरही गांव के मदरसा में कार्यक्रम में 375 जीविका दीदियों ने जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस दौरान जीविका दीदियों को मतदान शांतिपूर्ण और अधिक से अधिक कराने को लेकर संकल्प भी कराया गया तथा रंगोली भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मंतोष कुमार, लेखापाल ब्रह्मदेव चौधरी,सामुदायिक समन्वयक प्रियंका कुमारी, बुककीपर नम्रता कुमारी,सामुदायिक उत्प्रेरक अंजू देवी, मुन्नी भारती, कामना देवी, बनारसी देवी, रानी देवी, सबरीन प्रवीण तथा रीना कुमारी आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.