पटना 18 मई 2024

संविधान बदलने को आतुर और देश को तोड़ने वाली नीतियों के समर्थक भाजपा व एनडीए को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन की जीत जरूरी है। ये बातें बिहार पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में कर्नाटक के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री के एच मुनियप्पा ने कही।

आज वें पटना साहिब से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और उसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के प्रति जनता स्वत: मन बना चुकी है कि उन्हें अपार बहुमत से जिताना है। हमारे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने लगातार शोषितों और पीड़ितों के हक में आवाज उठाने का काम की है और उसी की देन है कि माहौल हमारे पक्ष में है। उन्होंने बिहार को राजनीतिक रूप से परिपक्व प्रदेश बताते हुए कहा कि हमें जरूरत है बिहार से संदेश देने की और आज राजधानी के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण और जनसंपर्क के दौरान मैंने महसूस किया है कि हमारे प्रत्याशी और गठबंधन के प्रति मतदाताओं में उत्साह है जिसे वोट में बदलने की अपील हमने की है।

पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित को शिक्षित और कर्मठ के साथ जुझारू नेता बताया और मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा कि कर्नाटक में सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत रही है और संविधान की रक्षा के लिए बिहार से भी हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। देश के मिजाज में समरसता और भाईचारा बसता है लेकिन भाजपा और एनडीए ने भय का माहौल बना दिया है जिसका आने वाले समय में भारत की संप्रभुता और एकता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। देश में आर्थिक असमानता, बेरोजगारी और गरीबी के साथ महंगाई ने आम लोगों के जीवन को बदहाल कर रखा है ऐसे में इंडिया गठबंधन एकमात्र विकल्प के रूप में दिख रही है। उन्होंने देश में सामाजिक समरसता और भाईचार को पुनः स्थापित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.