पटना 18 मई 2024

डेहरी नगर क्षेत्र स्थित एनीकट रोड स्थित मिलन हॉल में आज वैश्य समाज के संगठन ने रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में सम्मान समारोह का आयोजन किया। श्री कुशवाहा को 51 किलो की फूलों की माला पहनकर वैश्य समाज ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट ने अगर दुबारा मौका दिया तो विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। डालमियानगर का अधूरा सपना पूरा होगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ,भाजपा नेता राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद थेइस अवसर पर वैश्य समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर BJP के वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता, मदन चौधरी, रिंकू सोनी बबल कश्यप विनय गुप्ता मुन्नालाल कसेरा जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी नंदलाल गुप्ता संजय गुप्ता चंदन गुप्ता आदि ने भी अपनी बात रखी। वैश्य समाज ने एक स्वर से मोदी जी के नेतृत्व में देश की हो रही प्रगति की सराहना की। साथ ही समाज के अन्य लोगों को स्पष्ट सन्देश दिया कि मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए काराकाट की जनता ने उपेन्द्र कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.