पटना 18 मई 2024
एक जून को पाटलिपुत्र एवं पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से निगमायुक्त अनिमेष कुमार पराशर की पहल पर पटना नगर निगम द्वारा चकाचक पटना, चकाचक मतदान केन्द्र अभियान के तहत पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर तथा निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने गीत संगीत के साथ युवा वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में डॉक्टर नीतू नवगीत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निगम के सभी संचार माध्यमों द्वारा संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। निगम द्वारा इंडियन वोटर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम ने अभिभावकों और बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन करके उनके स्किल को बढ़ाने और मतदान करने के लिए प्रेरित करने का फैसला लिया है। दीघा घाट पर इंडियन वोटर लीग के लिए बनाये गये जागरूकता जोन में निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर तथा पटना जिला मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप आइकाॅन नीतू नवगीत एवं दूसरे विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, काव्य-पाठ, पेंटिंग और क्राफ्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी। नीतू नवगीत ने चला भैया चला कर मतदान, हमें अपना फर्ज निभाना है, 1 जून को मतदान केंद्र पर आना है जैसे गीतों के माध्यम से सबको मतदान करने के लिए प्रेरित किया।