बरौनी बेगुसराय,18 मई 2024
पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर विवेक भूषण सूद ने शनिवार को अपने स्पेसल स्पिक से बरौनी निरीक्षण हेतु पहुंचे।
उन्होंने ने बरौनी में फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेशन एरिया के अलावे क्रू लॉबी का गहन निरीक्षण किया।साथ सभी सुरवाईजेर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।वही उन्होने कहा कि क्रू चालक एवं सहायक को साइनिंग ऑन से साइनिंग ऑफ तक 11 घंटे तक डयूटी करना है।
मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनीष सौरभ ,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियन्ता सामान्य संजय कुमार, ऑपरेशन पवन नाग,वाणिज्य रौशन कुमार,टीआरडी अभिषेक कुमार के अलावे बरौनी के सुपरवाइजर में रत्नेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार,सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, विकाश चंद्र दत्ता, सिग्नल दूरसंचार अभियंता कुलदीप कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे।