पटना 21 मई 2024
जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद के समर्थन में आज ढाका विधानसभा के घोड़ासहन बाजार और रीगा विधानसभा के बैरगनिया बाजार में वैश्य समाज की विभिन्न बैठकों को संबोधित किया और जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश जैन, पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य कंचन गुप्ता, जदयू के वरीय नेता अरविन्द निराला सिन्दूरिया, नगीना चैरसिया, गणेश कानू, संजय मोदी, प्रभुनारायण जायसवाल, कृष्णा प्रसाद साह, सच्चिदानंद कुशवाहा, मिथलेश कुमार, गणेश भगत, सुजित पाठक, रिशु कुमार, रोहन कुमार, दिनेश गुप्ता, इबरारुल हक, विनोद साह,अरुण साह, नन्दलाल सर्राफ, ललन स्वर्णकार, हरेन्द्र सर्राफ, कन्हैया सर्राफ, दीपक जायसवाल, बाबूलाल पटेल, हरि गुप्ता, बृजकिशोर सिंह, आशीष झा, कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर ललन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में वैश्य समाज चट्टानी एकता के साथ एनडीए के पक्ष में है। बिहार की जनता मोदी-नीतीश को 40 सीटों का गुलदस्ता भेंट करेगी।
ललन सर्राफ ने आगे कहा कि विरोधी दल के लोग लाख कोशिश कर लें, वे बिहार की जनता और वैश्य समाज को अपने भ्रमजाल में नहीं फंसा सकते। बिहार की जनता इस बार इतिहास रचने को तैयार है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्रीमती लवली आनंद की जीत रिकाॅर्ड मतों से होगी।