औरंगाबाद 07 जून 2024
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट औरंगाबाद के तत्वावधान में स्मृति स्थल के प्रांगण में ट्रस्ट के वरीय सदस्य,एनसिएंट हिस्ट्री के लेखक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने किया जबकि संचालन सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह एवं डॉ संजीव रंजन, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, वरीय कांग्रेसी नेता राशिद अली खान,अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ चुलबुल सिंह, पूर्व नगर पार्षद व्यास राम,सक्रिय सदस्य मनोज कुमार सिंह,चंदन सिंह चौहान,वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह,गोरखनाथ सिंह, प्रमंडलीय शिक्षक संघ के नेता रामभजन सिंह,मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी,डॉ ऋत्विक ने डॉ विजय कुमार सिंह को अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ,पुष्प हार,लेखनी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।संबोधन के क्रम में लेखक ने कहा कि यह पुस्तक अमेरिकी प्रकाशन संस्था मैकग्राहिल से प्रकाशित है एवं इसमें प्राचीन इतिहास के बारे में वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है जो यूपीएससी,जेपीएससी, बीपीएससी,एस एस सी के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन में अत्यंत उपयोगी है यह भी कहा कि इस पुस्तक को जिस दिन राज्यपाल ने इसका विमोचन किया था उसी दिन इसकी 2000 प्रति बाजार में बिक चुकी थी। सम्मान समारोह के बाद आयोजित बैठक में सदस्यों ने विचार समन्वय किया एवं पिछले दिनों जयंती समारोह एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह सहित काव्य संध्या कार्यक्रम की समीक्षा की समीक्षोपरांत अध्यक्ष ने कहा कि ट्रस्ट इस तरह के कार्यक्रम हमेशा करती रहेगी ताकि लोगों में साहित्यिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के प्रति रुझान एवं जागरूकता हो।