पटना 07 जून 2024

केन्द्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली की ‘दस्तक‘ योजना के तहत पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन ने अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 07.06.2024 को यादव कॉलोनी,दीघा, पटना में रहने वाली कमजोर वर्ग की महिलाओं एवं लड़कियों के बीच सेनिटरी पैड का वितरण किया गया । पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा महिलाओं को सेनिटरी पैड के उपयोग एवं स्वच्छता की महत्ता के बारे में जरूरी जानकारी दी गयी ।

ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन, रेलवे बोर्ड द्वारा कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए पर्यावरण के अनुकूल कम मूल्य के सैनेटरी पैड के वितरण हेतु लाभ-हानि रहित मूल्य पर सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने के उदेश्य से ‘दस्तक‘ योजना बनायी गयी है, जो कि काफी लोकप्रिय है।

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा के मार्गदर्शन में संगठन की सदस्याओं द्वारा आज पाटलिपुत्र रेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया । संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा ने हरियाली के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए । यह कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर अगस्त महीने तक पूरे पूर्व मध्य रेल में चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो सके । उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सचिव श्रीमती मीनाक्षी कुमार एवं कार्यकारिणी की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed