औरंगाबाद 12 जून 2024

दाउदनगर शहर में बनने वाले रिंग रोड के निर्माण को लेकर एक ही सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने का काम पूरा कर लिया गया.नगर पर्षद के लिपिक कमल प्रसाद ,अमीन अनवर फहीम एवं धनंजय कपूर की टीम के द्वारा बुधवार को भी पटवा टोली दुर्गा क्लब के पास से लेकर जगन मोड़ तक 20 लोगों को नोटिस प्रदान किया गया.

बताया गया कि दाउदनगर- बारुण रोड स्थित नगर पर्षद मोड़ से लेकर कसेरा टोली होते हुए पटवा टोली होते हुए जगन मोड़ तक नगर पालिका की जमीन या नाली पर चबूतरा, सीढ़ी या अन्य निर्माण करने वाले दुकानदारों और गृह स्वामियों को नोटिस देने का काम पूरा कर लिया गया है. ऐसे लोगों की संख्या 207 है. नोटिस देते हुए पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लेने के लिए कहा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.