पटना 13 जून 2024

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी सर्विसेज को सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित कार्यशाला में निर्देश दिये ,स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राज्य की जनता को बेहतर गुणात्मक स्वास्थ्य एवं विषिष्ट चिकित्सा सेवा तथा सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

1 राज्य के सभी संस्थानों में Semi Auto Analyser, Fully Auto Analyser, 3 Part Blood Cell Counter, Coagulation Analyser के माध्यम से सेवा दी जा रही है जिसे और सुदृढ़ किया जाएगा।
2 बिहार राज्य के 4 सदर अस्पताल यथा- सहरसा, बेगूसराय, गया एवं सीतामढ़ी में EQAS क्रियान्वित है तथा आगे और भी जिला अस्पतालों में कराया जाएगा।
3 स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार की गुणवतायुक्त मुफ्त जाँच मुहैया कराने के उद्देष्य से अन्य राज्यों यथा- मध्यप्रदेष, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल एवं तेलांगाना के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी। बैठक में उक्त राज्यों के प्रतिनिधि द्वारा अपने-अपने राज्यों में संचालित पैथोलॉजी सेवाओं की जानकारी PPT के माध्यम से विस्तृत रूप दी गयी, जिसमें राज्यों में चल रहे नवाचारों यथा- Lab Management Information System rFkk Hub & Spoke Module का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
4 राज्य के सरकारी अस्पतालों में Lab Management Information System तथा Hub & Spoke Module के माध्यम से सेवा देने हेतु सरकार इस दिषा में कार्य करने पर विचार कर रही है। अतः अन्य राज्यों में चल रहे नवाचारों को अध्ययन करते हेतु अच्छे Module को बिहार राज्य में लागू करने पर विचार किया जाएगा।
5 बैठक में प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, अमिताभ सिंह, माननीय मंत्री के आप्त सचिव, राजेश कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, रेणु कुमारी विशेष कार्य पदाधिकारी तथा राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.