पटना 14 जून 2024
आज 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा, पटना के सभागार में विश्व रक्तदाता दिवस समारोह का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री, श्री मंगल पांडे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यभर से लगभग 100 की संख्या में ऐसे स्वैच्छिक रक्तदाता शामिल हुए जिन्होंने वर्ष में कम से कम तीन अथवा चार बार रक्तदान किए हों। माननीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इन सभी रक्तवीरों का सम्मान करते हुए इन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा इन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट की गई।
इस विशेष दिवस के अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सभी स्वैछिक रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण एवं पावन कार्य कर इन रक्तवीरों ने समाज और मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है तथा सभी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं से ये आग्रह किया कि वे आम जनमानस में अधिक से अधिक रक्तदान एवं अंगदान किए जाने का संदेश फैलाएं ताकि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने अनुमंडल स्तर पर रक्त संग्रह केंद्र खोले जाने का तथा सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालो में थैलीसीमिया के मरीजों के इलाज के लिए डे केयर सेंटर स्थपित किए जाने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया साथ ही ब्लड सेपरेशन यूनिट की संख्या को भी बढ़ाने को कहा।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस अवसर पर मॉडल ब्लड सेंटर डिजिटलाइजेशन सिस्टम का उद्घाटन किया एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण के ऑफिशियल वेबसाइट एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से निर्मित डैशबोर्ड का भी उदघाटन किया तथा समिति के त्रैमासिक पत्रिका संबल का विमोचन भी किया। उन्होंने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया के लिए विशेष रूप से उपलब्ध कराए गए रक्त संग्रह एवं परिवहन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रक्त सुरक्षा के क्षेत्र में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा किए गए प्रयासों एवं उपलब्धियां को बताते हुए परियोजना निदेशक अनिल कुमार ने यह कहा कि वर्तमान में राज्य के सभी जिलों में कुल 50 की संख्या में सरकारी रक्त केंद्र कार्यरत हैं। इन सभी रक्त केदो के माध्यम से सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य के सभी 2533 थैलेसीमिया के मरीजों को एवं एड्स संक्रमित व्यक्तियों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। ई रक्त कोष मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी रक्त केंद्र में रक्त की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर बिहार के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, सुहर्ष भगत, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, शशांक शेखर सिन्हा, उपसचिव अमिताभ सिंह, यूनिसेफ के सी एफ ओ, मारग्रेट ग्वाडा, बिहार राज्य नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डॉ. एन के गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अनेकों पदाधिकारी एवं कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।