पटना रांची 15 जुलाई 2024

लोकसभा चुनाव के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मैराथन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला से आए अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के बाबत प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पांच घंटे से ज्यादा गहन चर्चा की जिसमें प्रत्येक जिलाध्यक्षों से चर्चा की गई।

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने मजबूती से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दिखाई और सभी जिलाध्यक्षों ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ भी अच्छी साझेदारी करके सभी सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ी। कहां कहां कमियां रह गई थी उसको लेकर आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी जिला के अध्यक्षों से क्या क्या कमियां रह गई उसका फीडबैक लिया गया। ताकि आगामी चुनावों को लेकर संगठन को मजबूत किया जा सकें और उन खामियों को दूर करके अभी से चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की जाएं। इस तरीके की बैठक से बहुत सारी जानकारियां मिली जिसको लेकर हमलोग अभी से तैयारी में जुट जाएंगे। लोकसभा चुनाव में एक से तीन सांसद होने पर उन्होंने जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी तीन गुना सीटों पर जीत की दर्ज करने का लक्ष्य रखा। साथ ही बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को तीन महीने के अंदर बूथ लेवल एजेंट बनाने का निर्देश दिया ताकि विधानसभा चुनाव से पहले संगठन मजबूती से बूथ स्तर तक काम कर सकें। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह से कई जिलाध्यक्षों ने प्रखंड अध्यक्षों की निष्क्रियता की शिकायत की जिसपर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों की सूची मांगी और कार्य में शिथिलता बरत रहें हैं उन्हें बदलने की भी आवश्यकता उन्होंने बताई।

इस बैठक में विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व सांसद अजय निषाद, कोषाध्यक्ष निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, शरवतजहां फातिमा,प्रभात कुमार सिंह, डा0 संजय यादव, शशि भूषण राय, अभय सिंह सार्जन, सतीश कुमार मंटन, अबू तमीम, धनंजय शर्मा, शशि रंजन, परवेज जमाल, राज किशोर चौधरी, अजय सिंह, विधुशेखर पाण्डेय, भारत भूषण दूबे, अरविन्द कुमार मुकुल, मुकेश झा, गोपाल शर्मा, कंचना कुमारी, राजेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश गर्ग, नूरी बेगम, विमल कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्र, सीताराम चैधरी, गुड्डू पासवान सहित सभी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षगण मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed