पटना,18 जुलाई 2024

राज्य में बेलगाम हो रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 20 जुलाई को जन आक्रोश मार्च में सभी कांग्रेसजन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस मार्च को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज पत्र जारी कर सभी कांग्रेसजन को निर्देशित किया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है जिसमें सभी जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठों, वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, लोकसभा और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि आगामी 20 जुलाई को सभी अपने जिला मुख्यालयों में इंडिया गठबंधन के साथ जन आक्रोश मार्च निकालेंगे। इस आक्रोश मार्च में राज्य में खराब हुए कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस जन आक्रोश मार्च में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और प्रदेश की निरंकुश सरकार को न्याय और कानून का राज स्थापित करने को अल्टीमेटम देने के तौर पर हिस्सा लेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.