पटना,19 जुलाई, 2024
बिहार में अपराधियों के दिल से पूरी तरह से कानून का डर समाप्त हो चुका है।राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिले बेहताशा बढ़ाते अपराधी घटनाओं से त्रस्त है। बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने सुबह की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार अपराधियों के दुस्साहस तथा अधिकारियों के निरंकुशता के आगे लाचार हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में जनप्रतिनिधियों की हालत बद से बदतर होते जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विगत डेढ़ दशक से नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों के द्वारा राज्य को चलाया जा रहा है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि रोम के शासक नीरो के भांति सीएम नीतीश कुमार तथा उनके करीबी अधिकारी चैन की बंसी बजाए तंद्रा में डूबे रहते हैं।वहीं दूसरी तरफ पूरी बिहार के जनता अपराधियों के शोषण की शिकार होते जा रही है। स्थिति यहां तक है कि प्रदेश के बड़े नेताओं के परिजन भी अपराधियों के चपेट में आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में खुलेआम सत्ता पोषित अपराधियों के द्वारा आम जनता पर कहर बरपाया जा रहा है l।पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है तथा ठीक उलट पुलिस के द्वारा अपराधिक दर में कमी आने की भ्रांति भी फैलाई जा रही है। बिहार प्रदेश में कांग्रेस मीडिया कमिटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा के सीएम नीतीश कुमार के अधिकारी अब उनके वश में नहीं रह गए हैं।लगभग डेढ़ दशक से सरकार में अपनी निरंकुशता स्थापित कर चुके ये अधिकारी अब अपने मनमर्जी से बिहार चला रहे हैं जिसका खामियाजा राज्य की जनता उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की करीबी अधिकारियों ने उनके दिलोदिमाग को हाईजैक कर रखा है जिस कारण वे प्रदेश के वर्तमान बदतर हालातो से रूबरू नहीं हो पाते हैं।