पटना 24 जुलाई 2024
केंद्रीय भूमि जल बोर्ड मध्य पूर्वी क्षेत्र, पटना द्वारा एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग में बुधवार( 24 जुलाई, 2024) को राजीव रंजन शुक्ला, क्षेत्रीय निदेशक , मध्य पूर्वी क्षेत्र पटना के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में भूजल विकास एवं प्रंबंधन विषय परचर्चा की गयी। निदेशक राजीव रंजन शुक्ला ने केंद्रीय भूमि जल बोर्ड कीगतिविधियों एवं जल संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जल संरक्षण में युवाओं की भागीदारी एवं महिलाओं की अहम् भूमिका होने कि बात कही। उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को जल शपथ दिलवाया गया। केंद्रीय भूमिजल बोर्ड के वैज्ञानिक पंकज कुमार एवं शेलजा तिवारी ने भी अपनी बात रखी।वहीं, महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. इला ने भूजल संरक्षण पर विशेषध्यान दिया। महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर, रसायन शास्त्र विभाग डॉ. कुमारी निमिषा ने भूजल संरक्षण के प्राचीन प्रणालियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में महाविद्यालय कि शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । छात्राओं ने भी जल संरक्षण पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।