पटना 25 जुलाई 2024

बिहार डाक परिमंडल और नाबार्ड के सहयोग से नाबार्ड, मौर्य लोक, पटना में डाक घर निर्यात केंद्र (निर्यात) पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना थे।

अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों को बिहार डाक परिमंडल के विभिन्न नवाचार उत्पादों से अवगत कराया और डाक घर निर्यात केंद्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निर्यात के क्षेत्र में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला और स्थानीय व्यवसायों को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया।

बी.के. सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (सी.जी.एम.), नाबार्ड ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों की भागीदारी रही, जिसमें कई निर्यातक ऑनलाइन माध्यम से भी शामिल हुए और इस चर्चा का विस्तार किया।

इस अवसर पर पवन कुमार, निदेशक (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना राजदेव प्रसाद, वरिय अधीक्षक, रेल डाक सेवा, ‘पी.टी’ मंडल, पटना,मनीष कुमार, वरिय डाक अधीक्षक, पटना मंडल, पटना,रणधीर कुमार, डाक अधीक्षक, पटना साहिब मंडल, पटना,नवीन कुमार, सहायक निदेशक (बी.डी), सर्किल कार्यालय, पटना,प्रियरंजन, ए.जी.एम. नाबार्ड विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे।

उपस्थित लोगों को डाक घर निर्यात केंद्र की कार्य प्रणाली और इसके लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिससे स्थानीय व्यवसायों को अपने निर्यात और आयात की जरूरतों के लिए डाक सेवाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह कार्यक्रम बिहार के आर्थिक परिदृश्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो निर्यातकों को सशक्त बनाने और डाक घर निर्यात केंद्र के माध्यम से एक अधिक कुशल और सुलभ निर्यात-आयात ढांचा स्थापित करने का प्रयास करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.