मुंबई ,13 दिसंबर 2022
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मो का विरोध किया जा रहा है ,साथ ही काफी संख्या में लोग बॉलीवुड स्टार्स और उनकी बड़े बजट की फिल्मो का बायकॉट करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद से वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही बॉलीवुड फिल्मो और बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मो के बायकॉट होने से पूरी इंडस्ट्री हैरान परेशान है। एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मे इस बायकॉट की भेंट चढ़ चुके हैं और लागत भी निकालपाने में असफल रही हैं।

‘बायकॉट बॉलीवुड फॉरएवर’ के इस ट्रेंड से बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां घबराई हुई हैं। कई बड़े निर्माताओं को नुकसान से बचने के लिए अपनी फिल्मो को थिएटर की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज़ करने पर मजबूर हो गए। कई बड़े सितारों को अपना करियर बचाने के लिए अपनी फीस तक काम करनी पड़ी। कई बड़े स्टार्स ने अनुकूल समय आने तक के लिए अपनी फिल्मो की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी। विगत कुछ दिनों से ऐसा लगने लगा था जैसे अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। कई निर्माताओं ने अपनी फिल्मे रिलीज़ की जिनमे से कुछ बुरी तरह फ्लॉप रही तो कुछ ने ठीक ठाक बिजनेस किया। लेकिन ! अब एक बार फिर ‘बायकॉट बॉलीवुड फॉरएवर’ ट्रेंड होने लगा है। बतादें हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का पहला गाना रिलीज़ हुआ। मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिलेगा। लेकिन माहौल देख कर ऐसा लग रहा है कहीं पठान का भी हश्र बुरा न हो जाये। बताते चले की फिल्म के गाने के रिलीज़ के बाद से ही बॉलीवुड फिल्मो का बायकॉट करने वाले सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान की इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है।जहाँ कुछ यूजर फिल्म के बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स और उनके बिकिनी लुक की आलोचना कर रहे है। वही कुछ लोग बॉलीवुड पर अपनी फिल्मो को प्रमोट करने के लिए वल्गैरिटी के साथ-साथ हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगा रहे हैं।
बहरहाल शाहरुख़ के फैंस उनकी फिल्म पठान का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म नए साल 2023 में 25 जनवरी को रिलीज़ होनी है। फिल्म में शाहरुख़ खान ,दीपिका पादुकोण ,जॉन अब्राहम ,और डिंपल कपाडिया मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। जबकि फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म में आशुतोष राणा का भी कैमियो रोल है।