पटना 27 जुलाई 2024
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘अभियान और वनरोपण महोत्सव कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अशोक राजपथ स्थित प्रधान कार्यालय के प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय सहित राज्य सहकारी बैंक एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सभी शाखाओं में वृक्षारोपण /पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधान कार्यालय पटना में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के राजेश मीणा ,निबंधक सहयोग समितियां ,बिहार पटना ,प्रभात कुमार ,अपर निबंधक सहयोग समितियां, बिहार पटना एवं बैंक के माननीय अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ,महेश राय ,अध्यक्ष ,गोपालगंज जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड ,मनोज कुमार सिंह , सिवान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड,रितेश कुमार ,अध्यक्ष पाटलिपुत्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड ,सुधीर कुमार ,अध्यक्ष बाजपट्टी व्यापर मंडल ,सीतामढ़ी ,अशरफ अंसारी ,निदेशक सासाराम – भभुआ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ,मनोज कुमार सिंह ,प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड एवं अंकित कुमार ,उपमहाप्रबंधक बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड उपस्थित रहे।