पटना 27 जुलाई 2024

रोटरी चाणक्य द्वारा पटना के राष्ट्रीय गंज बस्ती में राम जानकी मंदिर के समीप आज सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान चिकित्सकों ने ग्रामीणों को सर्वाइकल कैंसर के खतरे और इससे बचाव के तरीके बताए। ग्रामीणों को बताया गया की अब सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका उपलब्ध है इसके जरिए इस खतरे को खत्म किया जा सकता है। रोटरी चाणक्य का यह कदम सर्वाइकल कैंसर को समाप्त करने की दिशा में सार्थक पहल है। मौके पर 9 से 14 वर्ष तक की 40 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लगाया गया।

कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका सबसे पहले भूमि कुमारी को दिया गया। टीके के असर से अब इन बच्चियों में सर्वाइकल कैंसर की आशंका शून्य हो गई है। कार्यक्रम में सरिता सुरेखा और उनकी तीन सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर रोटरी चाणक्य की अध्यक्ष डॉक्टर विनीता त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष अर्चना जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट नम्रता, राजीव कुमार, रघुवंश, पम्मी, सचिव अभिषेक अपूर्व, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.