पटना 08 अगस्त 2024
बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन हो जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
अपने शोक संदेश में डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बंगाल में वाममोर्चा के 34 वर्षो के शासन के दौरान ज्योति वसु के बाद माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बुद्धदेव भट्टाचार्य दूसरे मुख्यमंत्री थे। जिन्होंने 2000-2011 तक बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। इनके निधन से पश्चिम बंगाल हीं नहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है। डा0 सिंह ने मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इस दुःख के घड़ी में उनके आश्रित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।