पटना10अगस्त 2024
रोटरी क्लब चाणक्य का 18 वा स्थापना दिवस शुक्रवार को पटना के एक होटल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीजी इलेक्ट नम्रता ने क्लब की निर्वाचित अध्यक्ष विनीता त्रिवेदी को 2024 2025 के लिए अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। डॉक्टर विनीता ने भी अपनी टीम के सदस्यों की घोषणा की।
कार्यक्रम में डीजी विजिलेंस आलोक राज ने रोटरी क्लब चाणक्य का थीम सॉन्ग लांच किया। इस गीत को सविता श्राफ ने लिखा है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान और फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचान ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पीजीडी डॉक्टर एलबी सिंह राकेश प्रसाद डॉक्टर सी के खंडेलवाल पीजीडी विवेक और रोटरी क्लब पटना के अन्य पदाधिकारी ओथ सेरेमनी के गवाह रहे। मौके पर 19 नए सदस्य क्लब में शामिल हुए। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में डा मनोज कुमार, अर्चना जैन, विनोद तोड़ी, सुनील श्रॉफ, संजय दत्त, राहुल करीवाल,अभिषेक अपूर्व, अनुपमा कश्यप, रश्मि पीटर, अश्विनी गुप्ता रश्मि बंसल आदि मौजूद थे।