पटना 11 अगस्त 2024

बहुजन समाज पार्टी, बिहार के द्वारा रविवार को महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने किया। कार्यकम की विधिवत शुरुआत राज्यसभा सांसद रामजी गौतम एवं प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आज भी हमलोगों के साथ शिक्षा, रोजगार इत्यादि के साथ भेदभाव हो रहा है. हमारी व्यवस्थाएं छीनी जा रही है। उन सभी व्यवस्थाओं के लिए हम सभी की विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार के अंदर एक नई ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि देश में बहुजन समाज पार्टी हीं केवल ऐसी पार्टी है जो संविधान की बात करती है और संविधान के दायरे में रहकर अपने हक की बात करती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बहन मायावती के मार्गदर्शन में महापुरुषों के सपनों को पूरा करने का मार्ग तलाश रहे हैं और 2025 वो रास्ता तय करेगा।

राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी महापुरुषों के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. इसी क्रम में महापुरुषों की विचारधारा के जन जन तक पहुंचाने के लिए आज हजारों की संख्या में पूरे बिहार से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी यहां आए हुए है. जो बहुत बड़ा संदेश भी है कि इस बार 2025 में बहुजन समाज पार्टी अपने महापुरुषों के संकल्प को पूरा करने एवं उनकी विचारधारा को लागू करने के लिए कमर कस चुकी है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीत के बारे में बताया गया. उन्हें बहन मायावती के निर्देश के अनुसार काम दिया गया है और महापुरुषों के विचारधारा को गांव गांव तक ले जाकर यह बताने को कहा गया है कि बीजेपी, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग सत्ता के लालची लोग है. ये बहुजन समाज के हित की बात नहीं करते है।

इस मौके पर केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, लालजी मेघांकर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव, संजय मंडल, किशोर कुणाल, रंजन पटेल, अमर आजाद पासवान के साथ प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजदू थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.