पटना 13 अगस्त 2024

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग भाजपा बिहार प्रदेश द्वारा तिरंगा वितरण यात्रा निकाला गया , प्रदेश संयोजक डॉक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी एवं समाजसेवियों ने मच्छरहट्टा में जनमानस के बीच घर जाकर तिरंगा वितरित किया।

संयोजक डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर हमें राष्ट्रवाद की भावना के दृष्टिगत जीवन यापन एवं कार्य करने चाहिए। अपने घर पर 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराना राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करेगा जो देश के विकास हेतु अति आवश्यक है । डॉ अजय प्रकाश ने सभी से आह्वान किया की स्वतंत्रता दिवस को सभी अपने घर पर तिरंगा फहराएं । भाजपा आयुष विभाग द्वारा प्रतिदिन संपूर्ण राज्य में तिरंगा वितरण यात्रा आयोजित की जा रही है।

यात्रा में प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी विकास मौडीवाल, डॉ टीपी गोलवारा, बाबा विवेक द्विवेदी, भगवती प्रसाद मोदी,डॉ पप्पू कुमार, डॉ कुमार अंजनेयम, डॉ टी एल मौर्य,जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, आकाश रजक, अनिल जेटली, पूर्व पार्षद स्मिता रानी, उषा सिंह, सुधीर कुमार कसेरा, संतोष कुमार सोनू, मनीष कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार गुप्ता , विकास बैद्य, बबीता देवी,आदि द्वारा शामिल होकर तिरंगा वितरित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.