पटना, 13 अगस्त 2024

श्री साईं लायंस नेत्रालय, कंकरबाग, पटना द्वारा चार दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन पटना जी.पी.ओ में किया गया | इस शिविर का उद्घाटन बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल,अनिल कुमार द्वारा किया गया| यह शिविर चलित वाहन में पटना जी.पी.ओ प्रांगण में संचालित है |

इस मौके पर बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल, अनिल कुमार ने स्वयं भी अपनी आँखों का जाँच करवाया एवं मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे बताया की यह डाक विभाग की एक अनूठी पहल है एवं यह डाक विभाग की समाज के प्रति प्रतिबद्धता के क्रम में एक और कड़ी है जो डाक विभाग के डाक सेवा जन सेवा की परिकल्पना को चरितार्थ करती है| श्री कुमार ने कहा की पटना शहर में कार्यरत डाक विभाग के कर्मचारीगण एवं उनके परिजन के साथ-साथ डाक विभाग के सम्मानित ग्राहकगण भी इस शिविर में निःशुल्क नेत्र जाँच की सुविधा का लाभ उठा सकते है|  उन्होंने यह भी सलाह दी की आज के भाग-दौड़ वाली जीवनशैली में उचित व्यायाम एवं आहार के अभाव में हमारा शरीर विभिन्न रोगों से ग्रसित हो रहा है, ऐसे में अपने स्वास्थ्य विशेष कर अपनी आँखों की नियमित देखभाल करने के लिए, निरंतर अंतराल पर जाँच करवाना आवश्यक है |

मौके पर पटना जी.पी.ओ के चीफ पोस्टमास्टर, रंजय कुमार सिंह ने बताया की आज शिविर के पहले दिन ही करीब 100 से 120 पटना जीपीओ के कर्मचारी एवं ग्राहकों ने निःशुल्क नेत्र जाँच सुविधा का लाभ उठाया |

साईं नेत्रालय अस्पताल में नयी एवं आधुनिक मशीनों द्वारा जाँच की व्यवस्था है साथ ही विशेषज्ञ और अनुभवी चिकित्सकों की टीम नेत्र जाँच के लिए उपलब्ध है जो मरीजों को आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराते है | इस अवसर पर अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं खजाना), प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (जन शिकायत) पटना जीपीओ सहित पटना जीपीओ के कर्मचारीगण, मीडियाकर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.