पटना, 14 अगस्त 2024

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं माननीय भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विगत 19 वर्षों से जनता की भावनाओं और जरूरतों के अनुरूप काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के होते हुए कभी बिहार की हकमारी नहीं हो सकती है। पटना में भाजपा नेता अजय शाह की हत्या पर श्रवण कुमार ने गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। प्रसाशन अपना काम कर रही है, अपराधी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी के कायसों पर माननीय मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार में बहुत सारे राजनीतिक दल एनडीए में शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं। साथ ही जयंत राज ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बिहार में कानून का शासन है और कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे नहीं बच सकता है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह, लोकप्रकाश सिंह, प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं हुलेश मांझी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed