पटना 17 अगस्त 2024
शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी एवं माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ मौजूद रहे।
इस दौरान माननीय मंत्री अशोक चैधरी ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से हमारी मुलाकात का कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है। निजी कारणों से उनके पिता के श्राद्धकर्म में मैं शामिल नहीं हो सका था इसलिए बीते दिनों हमनें उनसे मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई पर उन्होंने कहा कि राजद को अगर हाईकोर्ट के फैसले से आपत्ति है तो उन्हें आगे अपील में जाने से कौन रोक रहा है। ]
राजद के आरोपों पर अशोक चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अनंत सिंह को दोषमुक्त नहीं किया है, यह मामला न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का है। माननीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमीनी विवाद के कारण ही ज्यादातर आपराधिक घटनाएं होती हैं। जमीन संबंधित विवाद को समाप्त करने के लिए जमीन सर्वे कराना बेहद आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके पास बेनामी सम्पत्ति है केवल उन्हें ही जमीन सर्वे से परेशानी हो रही है।